आज सूत्रधार में खास सीरीज 'हमारा बजट, हमारा ऑडिट'। इसकी पहली कड़ी में हम आपको ऐसी ही एक योजना साइकिल ट्रैक के बारे में ऑन ग्राउंड जाकर बताएंगे कि कैसे एक बेमतलब की योजना में भोपाल और जबलपुर में करोड़ों रुपए फूंक दिए और उसका उपयोग नहीं हो रहा। वहीं, दूसरी स्टोरी में देखिए कि किस तरह से एक आरटीआई से खुली सड़क निर्माण की पोल। दो साल में भी नहीं बन पाई एक किलोमीटर लंबी सड़क। साथ ही देखिए कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों के बाद भी क्यों नहीं रूक रही बोरवेल में बच्चों को गिरने की घटनाएं, कौन है इसका जिम्मेदार।